प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम के तहत तहत गुरुवार को दक्षिण भारत से लगभग 200 मेहमानों का पहला जत्था संगमनगरी पहुंचा। मेहमानों के आगमन पर महापौर गणेश केशरवानी, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने संगम के वीआईपी घाट पर भव्य स्वागत किया। बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं ने मेहमानों को तिलक लगा कर अभिनंदन किया। पुष्पवर्षा की। इस दौरान पूरा वातावरण सांस्कृतिक सौहार्द और उत्साह से भर उठा। महापौर ने मेहमानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज संगम तट पर उत्तर और दक्षिण की संस्कृतियों का भी संगम हुआ। इस दौरान त्रिवेणी तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। तमिलनाडु से आए मेहमानों ने संगम तट की पवित्र धारा के दर्शन किए। यात्री प्रकाश ने बताया कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद यहां पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती...