मुरादाबाद, जनवरी 20 -- त्रिवेणी समूह की चीनी मिल रानीनांगल के उपाध्यक्ष वी० वेंकटरथनम् ने बताया कि 10 से 16 जनवरी तक कृषकों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ना का भुगतान 11.32 करोड़ रूपये कृषकों के बैंक खातों में भेजा जा चुका है। इस प्रकार चीनी मिल द्वारा अब तक कुल 130.03 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। गन्ना मूल्य भुगतान होने से किसानों में एक खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। उन्होने बताया कि चीनी मिल की क्षमता विस्तारीकरण के कारण ज्यादा गन्ने की आवश्यकता होगी। अतः सभी कृषक भाई अपना गन्ना औने पौने दामों में कोल्हु क्रेशर एवं अन्यत्र न बेचें तथा चीनी मिल में आपूर्ति कर अपना बेसिक कोटा बढ़ाये। महाप्रबन्धक (गन्ना) टीएस यादव, ने कृषकों से अपील की कि चीनी मिल में ताजा, साफ-सुथरा, जड़ पत्ती अगोला रहित एंव मिट्टी रहित गन्ने की ही आपूर्ति करे...