कुशीनगर, जनवरी 7 -- कुशीनगर। रामकोला की त्रिवेणी चीनी मिल ने किसानों को भुगतान का तोहफा दिया है। 2 जनवरी तक पेराई किये गए गन्ने का मूल्य भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेजकर भुगतान में अग्रणी रहने का सिलसिला कायम रखा है। बुधवार तक चीनी मिल पर महज 5 दिन का गन्ना मूल्य पेमेंट शेष रह गया है। केन परचेज एक्ट के अनुसार 15 दिन गन्ना मूल्य बकाया होता है। प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने बताया कि पेराई सत्र के दौरान 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का कुल 16 करोड़ 32 लाख रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के खाता में भेज दिया है। बताया कि चालू पेराई सत्र में अब तक किसानों को कुल 120 करोड़ 32 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इस अवधि में 32 लाख 28 हजार कुंतल गन्ने की पेराई पूर्ण की जा चुकी है। पेराई सत्र का अब तक का एक मुश्त सर्वाधिक गन्ना ...