मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- चीनी मिल परिसर में केन कैरियर के पास भुवनेन्द्र कुमार, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त, धामपुर, तथा एस.के. मौर्या, खण्डसारी अधिकारी, धामपुर ने बुधवार को मिल गेट पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिल गेट पर तौल कांटे, मैनुअल कॉटा एवं अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण के उपरांत भुवनेन्द्र कुमार द्वारा मिल गेट स्थित केन कैरियर के पास आने-जाने वाले ट्रकों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए तथा उपस्थित सभी किसान भाइयों को यातायात नियमों के अंतर्गत रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के उपयोग एवं उसकी महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उपाध्यक्ष वी. वेंकटरथनम् ने कृषकों से आग्रह किया कि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचाव के लिए सभी किसान भाई अपने-अपने वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाएं। इसी क्रम...