मुरादाबाद, जून 3 -- कोतवाली क्षेत्र के कुंआखेड़ा खालसा में त्रिवेणी चीनी मिल की ओर से कराए जा रहे गन्ना सर्वे का किसानों ने विरोध किया है। किसानों का आरोप है कि मिल की ओर से केवल उन्हीं गन्ने की वैरायटी का सर्वे कराया जाए जो मिल की बुवाई में निर्धारित की गई हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने बाहर से लाकर अन्य वैरायटी के गन्ने की बुवाई की है लेकिन उनका सर्वे नहीं कराया जाए,जो मिल से मिले गन्ने का ही सर्वे कराए जाने की मांग की है। वहीं किसानों ने कहा अन्य गन्ना की वैरायटी का सर्वे किया जाता है तो किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों का आरोप है कि मिल द्वारा निर्धारित की गई गन्ने की वैरायटी से उन्हें ज्यादा नुकसान हो रहा है। किसानों ने मांग की है कि मिल की ओर से अपने मिल द्वारा बुवाई गन्ने की वैरायटी का ही सर्वे कराया जाए न कि केवल अन्य निर्...