सहारनपुर, नवम्बर 2 -- देवबंद। त्रिवेणी चीनी मिल की चिमनियों ने रविवार से धुंआ उगलना शुरू कर दिया है। मिल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार, हवन, कलश पूजन और परंपरागत अग्नि प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस दौरान पंडित सच्चिदानंद भट्ट और आचार्य शांतनु महाराज ने विधिवत रुप से पूजा अर्चना संपन्न कराई। पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, उपाध्यक्ष पुष्कर मिश्र और जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार सहित अन्य अतिथियों ने चीनी मिल की चेन में गन्ना डालकर नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान चीनी मिल में पहली गन्ना बुग्गी लेकर आए किसान नवीन चौधरी एवं गन्ने से भरी ट्रेक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे किसान ऋषिपाल सिंह को प्रबंधतंत्र की ओर से सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने किसानों से आह्वान किया कि वे ...