देहरादून, नवम्बर 10 -- ऋषिकेश। देश दुनिया से ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान व पूजा अर्चना के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की मुसीबत इन दोनों बढ़ गई है। घाट पर जमा मलबा व कीचड़ उन्हें परेशान कर रहा है। हवा में उड़ने वाली मलबे की रेत से भी श्रद्धालुओं को दिक्कतें आ रही हैं। शिकायत के बावजूद न तो नगर निगम और न ही सिंचाई विभाग मलवा हटाने के लिए तैयार दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...