बांदा, अक्टूबर 25 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता मटौंध थाने के त्रिवेणी गांव में बुधवार को हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और मोबाइल आदि बरामद किया है। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी। पुलिस ने गुरुवार को देर शाम तीनों को त्रिवेणी गांव के पास से दबोच लिया। मटौंध थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि त्रिवेणी गांव में बुधवार को दीवारी नृत्य देख रहे मुन्ना यादव के सीने में गांव के कुछ लोगों ने तमंचे से फायर झोंक दिया था। उसकी मौके पर मौत हो गई थी। बेटे ने तीन लोगों के खिलाफ मटौंध थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी। थानाध्यक्ष ने गुरुवार को देर शाम हत्या में शामिल...