बगहा, दिसम्बर 5 -- सिकटा,एक संवाददाता। कंगली थाने के सदभावका नदी के त्रिवेणी कैनाल पुल से शुक्रवार की सुबह गिरने से इमाम इस्लाम खां (60) की मौत हो गई। इमाम कंगली थाना के सबैठवा गांव निवासी स्वर्गीय आजम खां के पुत्र थे। पुलिस ने इमाम का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेज दिया है।वे लगभग डेढ़ सालों से कुर्सीवरवा गांव स्थित मस्जिद में इमाम थे। इमाम साइकिल पर सवार होकर सिकटा थाने के कुर्सीवरवा गांव से अपने घर सबैठवा गांव जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी। थानाध्यक्ष मोहम्मद लाडले ने बताया कि घटना सुबह लगभग पांच बजे की है। पुल पतला है और पुल के दोनो तरफ तीखा मोड़ है। पुल पर दोनों तरफ लगा लोहे का रेलिंग चोर काट ले गए हैं। कुछ लोग दुर्घटना का कारण कुहासा तो कई लोग बोलेरो से साइड लेना बता रहे हैं। इमाम का शव त्रिवेणी नहर से बरामद किया गया है जब...