वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी। विश्व कल्याण की कामना से गुरुवार को बाबा विश्वनाथ का त्रिवेणी संगम के जल से अभिषेक किया गया। विश्वनाथ मंदिर के सीईओ डॉ.विश्वभूषण मिश्र के नेतृत्व में मध्याह्न भोग आरती के बाद बाबा का अभिषेक हुआ। त्रिवेणी संगम का जल कुलदीप नारायण पांडेय, मनोज उपाध्याय एवं रमेशचंद्र ओझा लेकर आए थे। इन तीनों लोगों ने महाकुंभ-2025 के दौरान प्रयागराज में मंदिर न्यास का शिविर लगाने में विशेष सहयोग किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...