हजारीबाग, नवम्बर 25 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। यथार्थवादी कविता के सर्जक, साहित्यकार, समाजसेवी और शिक्षाविद त्रिवेणी कांत ठाकुर की 15वीं पुण्यतिथि पर 27 नवंबर को हजारीबाग के डीवीसी सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मैथिली साहित्य में योगदान के लिए प्रो अशोक अविचल, हिंदी साहित्य में योगदान के लिए कवयित्री डॉ प्रमिला गुप्ता, पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पत्रकार नीलेन्दु जयपुरियार और रंगमंच के क्षेत्र में योगदान के लिए रंगकर्मी राकेश गौतम को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही एसकेएबी स्कूल की छात्रा फरजाना परवीन को प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।शस्ति संपादन हितनाथ झा दो पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा। त्रिवेणी कांत मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सम्मानस्वरूप अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और नगद रा...