नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। त्रिवेणी कला संगम ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कुचिपुड़ी नृत्य का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स 13 जनवरी 2026 से शुरू होगा। इसमें 17 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। आंध्र प्रदेश से उत्पन्न इस प्रसिद्ध नृत्य शैली में विद्यार्थियों को कुचिपुड़ी की बुनियादी जानकारी दी जाएगी। कक्षाएं सप्ताह में दो दिन, मंगलवार और गुरुवार को होंगी। प्रति माह आठ कक्षाओं के लिए शुल्क 3,800 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) निर्धारित है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9958313833 पर कॉल कर ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...