नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। त्रिवेणी कला संगम, कात्यायनी और थ्री आर्ट्स क्लब के सहयोग से 19 जुलाई को 'आनंद ही आनंद प्रस्तुति का आयोजन होगा। यह बॉलीवुड के दिग्गज आनंद बंधुओं- देव आनंद, चेतन आनंद और विजय आनंद के जीवन और उनके रिश्तों की कहानी है। त्रिवेणी ऑडिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम को उनकी भतीजी सोहैला कपूर ने शोध, लेखन, डिजाइन और नैरेशन के माध्यम से तैयार किया। 'लाइव्स लिव्ड शृंखला के तहत यह प्रस्तुति आनंद बंधुओं के बचपन से लेकर बॉलीवुड में उनकी मौजूदगी, प्रसिद्धि की कीमत और उनके निधन तक की यात्रा को दर्शाती है। देवानंद झा और अंजिला गुगनानी के लाइव गायन और उनकी फिल्मों के दृश्यों के साथ यह प्रस्तुति बॉलीवुड के स्वर्ण युग की यादें ताजा करेगी। यह कार्यक्रम तानसेन मार्ग पर स्थित त्रिवेणी कला संगम में शाम साढ़े...