पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड और नेपाल बॉर्डर से आने वाली ट्रेन और बसों में चेकिंग बढ़ा दी गई है। जीआरपी और सिविल पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रही है। ट्रेन में कुछ यात्रियों का सामान भी चेक किया गया। टनकपुर से पीलीभीत होकर प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को चेक किया गया। इसके बाद टीम ने जन शताबदी एक्सप्रेस की जांच की। जीआरपी एसओ अभिषेक पांडे ने बताया कि ट्रेनों में और प्लेटफार्म से आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। -- डॉग स्क्वाड भी रहा मौजूद सुनगढ़ी पुलिस के साथ डॉग स्कवाड ने भी प्लेटफार्म पर सतर्कता के लिहाज से चेकिंग की। स्टेशन के चप्पे चप्पे को खंगाला गया। साथ ही अधीनस्थों को निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...