शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। शनिवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक महिला फिसलकर प्लेटफार्म पर गिरने लगी। यह देखकर यात्रियों ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, शोरगुल के कारण लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी, जिससे महिला की जान बच गई। प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियाें के अनुसार ट्रेन चलने ही वाली थी तभी महिला ने जल्दी में कोच में चढ़ने की कोशिश की और उसका पैर फिसल गया। महिला जैसे ही गिरने लगी उसी समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने जोर से चिल्लाकर गार्ड और ड्राइवर को इशारा किया, ट्रेन कुछ ही सेकंड में रुक गई इसी दौरान महिला को सुरक्षित बाहर खींच लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...