पीलीभीत, फरवरी 18 -- सिंगरौली से टनकपुर चलने वाली ट्रेन त्रिवेणी एक्सप्रेस करीब पांच घंटे से अधिक विलंब से पहुंचने की सूचना प्रसारित हुई। इसके चलते पीलीभीत जंक्शन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान टनकपुर जाने के लिए यात्री पूछताछ काउंटर पर इसकी जानकारी करते रहे। मौजूदा समय में प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की खासी भीड़ हो रही है। जिसके चलते सड़क मार्ग व ट्रेन मार्ग के वाहनों में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में यात्री हर हाल में अपने घर पहुंचने का प्रयास करते हैं। इस समस्या को लेकर सबसे सुगम साधन ट्रेन को ही माना गया है। ऐसे में ट्रेनों का विलंब से आना भी लाजमी है। सिंगरौली से टनकपुर आने वाली ट्रेन संख्या 15075 जो कि पीलीभीत जंक्शन पर दोपहर में 1:40 पर आती है। यह भी अपने निर्धारित समय से करीब पांच घंटे से अधिक ...