अररिया, मई 9 -- त्रिवेणीगंज। नगर परिषद के साथ-साथ अनुमंडल मुख्यालय होने के बावजूद त्रिवेणीगंज में आज तक एक पार्क विकसित नहीं हो पाया है। नगर परिषद के गठन के बाद से ही शहर में पार्क बनाने की बात सुनी जा रही है, लेकिन अभी तक यह धरातल पर दिखाई नहीं पड़ा है। पार्क के अभाव में लोग सुबह शाम टहलने के लिए मेन रोड एनएच 327, परतापुर सड़क मार्ग, एएलवाय कॉलेज के मैदान, जनता रोड, करमिनिया रोड आदि का सहारा लेने को विवश हैं। छोटे-छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कोई ऐसा जगह चिन्ह्ति नहीं है, जहां टूल्स लगे हो और बच्चे अपनी बचपना जी सकें। युवाओं के खेलने और दौड़ने के लिए एएलवाय कॉलेज मैदान, साइंस कॉलेज मैदान है। इसी मैदान में कभी राजनेताओं की रैली तो कभी-कभी सरकारी कार्यक्रम होने से युवाओं के दौड़ काफी प्रभावित हो जाता है। उधर, नगर परिषद के उप मुख्य पार्...