सुपौल, जनवरी 31 -- त्रिवेणीगंज। पुलिस ने बुधवार की शाम मिरजावा पंचायत के लगुनियां वार्ड 15 में शराब के नशे में हंगामा करते एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मिरजावा पंचायत के लगुनियां वार्ड 15 निवासी दिलीप कुमार शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शराबी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...