सुपौल, मई 12 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता प्रखंड के कई मुख्य हाट - बाजार जदिया, कोरियापट्टी, बघैली, हरिहरपट्टी चौक, कुमियाही हाट आदि जगहों में शौचालय - यूरिनल तक की सुविधा नहीं है। जबकि जदिया जैसे प्रमुख व्यापारिक बाजार में रोजाना लाखों रुपए का कारोबार होता है। लग्न के इस मौसम में खरीदारी करने के लिए महिलाओं की ज्यादा भीड़ जुट रही है। लेकिन, उनकी सुविधा के लिए बाजार में यूरिनल तक का प्रबंध नहीं किया गया है। यशोदा देवी, प्यारी देवी, लजवंता देवी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों तक को हमारी सुविधाओं की फक्रि नहीं है, तो फिर अधिकारी क्यों करें? यह समस्या खासकर उन महिलाओं के लिए गंभीर है, जो बाजार में खरीदारी करने या अन्य जरूरी काम से आती हैं। सार्वजनिक शौचालय, यूरिनल नहीं रहने से महिलाओं को परेशानी हो रही है। बाजार में यूरिनल की सुविधा का अभाव न केवल...