सुपौल, जून 30 -- मतदान के लिए अनिवार्य होंगे ईसीआई की ओर से बताए 11 में से कोई एक दस्तावेज त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नर्विाचन आयोग ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत कर दी है। इस कड़ी में शनिवार को मुख्यालय के ए एल वाय कॉलेज के सभागार में बूथ 77 से 303 तक के सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशक्षिण दिया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता एसडीएम अभिषेक कुमार ने की। प्रशक्षिण में बीएलओ को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने एवं दस्तावेज़ एकत्र करने का नर्दिेश दिया गया। एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब आयु से जुड़े दस्तावेज़ अनिवार्य कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 से पहले हुआ है, वे स्वयं का कोई भी वैध पहचान पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। जिनका ...