सुपौल, नवम्बर 16 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि त्रिवेणीगंज-जदिया एनएच 327 ई पर जदिया हाईस्कूल समीप के शनिवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 27 निवासी मो इस्माइल अपनी बाइक से जदिया बाजार की ओर जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के मनोज कुमार और जदिया वार्ड 11 निवासी सोनू कुमार सवार थे। दोनों जख्मी हो गये। ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों के द्वारा सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं चिकित्सक श्रवण कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों जख्मियों को बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...