सुपौल, जनवरी 11 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 17 में किराए के मकान में रह रही एक जीविका दीदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना के बाद से ही आसपास के मोहल्ले में सनसनी फैल गई। घटना शुक्रवार रात की ही बताई जा रही है। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के मचहा वार्ड 16 निवासी प्रमोद शर्मा की पत्नी सीमा देवी (48) के रूप में हुई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के बाबत मृतका के साथ काम करने वाली जीविका दीदी नीलम देवी ने बताया कि शुक्रवार रात से ही सीमा देवी अपने पति का फोन रिसीव नहीं कर रही थीं। शनिवार सुबह जब इसकी जानकारी मिली तो वे अन्य लोगों के साथ सीमा देवी के कमरे पर आईं। कमरे का दरवाजा अंदर से खुला हुआ...