सुपौल, मई 11 -- त्रिवेणीगंज, निजप्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लहरनिया वार्ड 4 में शुक्रवार की संध्या जमीनी विवाद के में एक युवक को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटकर न सिर्फ गंभीर रूप से घायल कर दिया। बल्कि उसके पैर में लोहे की कील भी ठोक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गब्बर मंडल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान लहरनिया वार्ड 5 निवासी दीपक मंडल के पुत्र गब्बर मंडल के रूप में हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...