सुपौल, नवम्बर 18 -- त्रिवेणीगंज , निज प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 में मंगलवार दोपहर धान की कटाई के दौरान एक 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान भूमि यादव (70 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने पड़ोसी पर साजिशन हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि दोपहर में जानकारी मिली कि कुछ लोग खेत में भूमि यादव के साथ मारपीट कर रहे हैं। परिजन जब दौड़ते हुए खेत की ओर पहुंचे, तो रास्ते में उन्हें एक पड़ोसी हाथों में हथियार लिए भागता दिखा। परिजनों के अनुसार, आरोपी पड़ोसी अपराधी प्रवृत्ति का है तथा विवादित जमीन जुतवाने को लेकर अपराधियों के साथ उसकी उठक-बैठक रहती है। जब परिजन खेत पहुंचे तो भूमि यादव मरणासन्न अवस्था में पड़े थे। उनकी पत्नी मृतक के पास रोती-बिलख रही थी। मामले की जानकारी ह...