हरिद्वार, जुलाई 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कांवड़ियों को फल और जल भी बांटा। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के भक्तों की तपस्या, अनुशासन और आस्था देखता हूं तो भावुक हो जाता हूं। यह केवल धार्मिक यात्रा नहीं बल्कि शिवभक्ति की पराकाष्ठा है। हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत स्वरूप है। उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने भी कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...