देहरादून, सितम्बर 13 -- हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आईआईटी रुड़की के विस्तार के लिए यूपी की जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। शनिवार को लखनऊ में मुलाकात के दौरान त्रिवेंद्र ने योगी से कहा कि रुड़की में आईआईटी परिसर के समीप यूपी की जमीन है। उन्होंने मांग की कि यह जमीन आईआईटी को दी जाए ताकि संस्थान का विस्तार हो सके और यहां पर शोध, नवाचार एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और प्रगति हो सके। इसके साथ ही त्रिवेंद्र ने इकबालपुर नागल सिंचाई परियोजना के तहत किसानों को सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए कार्य करने की जरूरत बताई। साथ ही उन्होंने रुड़की मंगलौर नहर विकास के कार्य को भी तेजी से पूरा करने का अनुरोध किया ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यूपी के सीएम ने सभी बातों ...