हापुड़, मई 12 -- त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में होनहार स्टूडेंट्स को पुरस्कृत करते हुए कई जगह भंडारे कर भक्तों समेत राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया। त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा का पर्व सोमवार को गढ़, ब्रजघाट, सिंभावली, बक्सर, डेहरा कुटी, बहादुरगढ़, नानपुर, झड़ीना समेत समूचे क्षेत्र में बड़ी धूमधाम के साथ परंपरागत ढंग में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम गढ़ में पौराणिक नक्का कुआं मंदिर मार्ग पर स्थित प्राचीन छजिया धर्मशाला में संचालित हो रहे बुद्ध शिक्षा सदन में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए मदन पाल चौधरी, महावीर चौहान, स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, संरक्षक ओमप्रकाश गौतम, पूर्व सभासद रोशनलाल, कोषाध्यक्ष रामगोपाल सिंह, सचिव गोपाल बौद्ध, मास्टर सतीश, कार्यकारणी सदस्य डॉ.संदीप, नरेश कुमार, श्रीनिवास, ...