गिरडीह, अक्टूबर 27 -- गिरिडीह। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत जिला इकाई गिरिडीह की 2 नवंबर को होने वाले त्रिवार्षिक सम्मेलन एवं चुनाव को लेकर स्थानीय श्री जैन भवन में एक बैठक आयोजित कर सम्मेलन को सफल करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अभिकर्ताओं को सम्मेलन की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सुधीर आनंद ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन जारंगडीह कोलियरी के बनासो मंदिर के भवन में किया जाएगा। जिसमें बेरमो क्षेत्र के बेरमो कथारा, गोमियां, संडे बाजार, जारीडीह बाजार, ढोरी, स्वांग,आर बी तेनुघाट, ललपनिया, बीटीपीएस, पेटरवार, दुग्दा समेत 20 उप डाकघर के 100 से अधिक महिला प्रधान अभिकर्ता और साधारण अभिकर्ता शामिल होंगे। आनंद ने राष्ट्रीय बचत के महिला व साधारण अभिकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की अपील की जिसमें अभिकर्ताओं ...