सहारनपुर, नवम्बर 3 -- भायला इंटर कॉलेज, भायला पीजी कॉलेज और दि भायला शिक्षा विकास समिति प्रबंध समिति का त्रिवार्षिक चुनाव संपंन हुआ। चुनाव में भायला इंटर कॉलेज में प्रबंधक पद पर राजकिशोर सिंह ने रविंद्र कुमार को पराजित कर विजयश्री प्राप्त की। जबकि भायला पीजी कॉलेज में उदयवीर सिंह और दि भायला शिक्षा विकास समिति में सुशील कुमार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी एवं भायला इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद आकिल ने बताया कि भायला इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनाव में कुशलपाल सिंह अध्यक्ष, खडक़ सिंह उपाध्यक्ष, राजकिशोर सिंह प्रबंधक, विनोद कुमार उप प्रबंधक और कुलभूषण कुमार कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। जबकि कुलदीप सिंह, विक्रम सिंह, राकेश कुमार, रकम सिंह, वीरेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह और मांगपाल सिंह सदस्य चुने गए हैं। भायल...