पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। प्रदेश शासन ने बहेड़ी क्षेत्र की त्रिवटीनाथ शुगर एंड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड चीनी मिल बहादुरगंज को आवंटित गन्ना क्रय केंद्र वापस ले लिए हैं। इन गन्ना क्रय केंद्रों को पीलीभीत, शाहजहांपुर और बरेली जनपदों से संबद्ध कर दिए गए। बहेड़ी क्षेत्र में त्रिवटीनाथ शुगर एंड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड चीनी मिल का उद्घाटन किया गया था। इस चीनी मिल को सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत से क्रय केंद्रों करगैना, रम्पुरा मिश्र ए, हैदरगंज ए और हैदरगंज बी संबद्ध किए गए थे। इन क्रय केंद्रों के किसानों को गन्ना आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए। शासन ने चीनी मिल न चलने की वजह से आवंटित गन्ना क्रय केंद्र वापस ले लिए हैं। करगैना केंद्र को एलएच चीनी मिल, हैदरगंज केंद्र को निगोही चीनी मिल और रम्पुरा मिश्र ए को फरीदपुर चीनी मिल से ...