बरेली, सितम्बर 9 -- श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल की ओर से आयोजित रामलीला, रासलीला एवं भक्तलीला का मंचन बुधवार 10 सितंबर से शुरु होगा। आयोजन मंडल के मीडिया प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि त्रिवटीनाथ मंदिर के रामकथा स्थल में 18 सितंबर तक नियमित शाम को छह से नौ बजे तक लीलाओं का मंचन होगा। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वृंदावन निवासी डॉ. स्वामी देवकी नंदन एवं उनकी रास मंडली द्वारा कार्यक्रम का मंचन किया जाएगा। पहले दिन बुधवार को नंदोत्सव एवं दशावतार, गुरुवार को श्री तुलसी शालिगराम विवाह, शुक्रवार को भक्त करमेती बाई, शनिवार को वरबरीक शीषदान एवं खाटू श्याम चरित्र, रविवार को श्री शिव पार्वती विवाह, सोमवार को सुदामा चरित्र, मंगलवार को श्रीनाथ प्राकटोत्सव, गोवर्धन पूजा, 17 सितंबर बुधवार को दानवीर कर्ण, 18 सितंबर गुरुवार को राजदान एवं होली ली...