जौनपुर, मई 12 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। प्लेटफार्म नम्बर एक शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कत होती है। शाम होते ही वाईफाई चलाने के लिए शरारती तत्वों का जमावड़ा लगता है। जो बेंच आदि सामानों को क्षतिग्रस्त करते है। 'हिन्दुस्तान ने स्टेशन पर पड़ताल किया तो पता चला कि प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के बैठने के लिए लगा टीन शेड में एक भी बेंच नहीं है। पंखा, लाइट भी नहीं लगी है। इसके अलावा पूरे प्लेटफार्म पर एक भी बेंच और लाइट नहीं लगी है। स्टेशन पर दो हैंडपंप लगा है जो चालू हालत में है, लेकिन एक बाल्टी पानी निकलने के बाद गंदा पानी निकलने लगता है। प्लेटफार्म नंबर दो पर तीन हैंडपंप लगा है और सभी चालू हालत में है लेकिन कुछ लीटर पानी निकलने ...