झांसी, नवम्बर 16 -- बबीना। बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत त्रिलोकीनाथ मंदिर में ताला बंदी की जांच शुरू हो गई है। इसकी शिकायत प्रबंध कमेटी ने उच्चाधिकारियों से की थी। जिसमें बताया था कि मंदिर समय पर नहीं खुल रहा है और मंदिर परिसर में बैठक के लिए बने कमरे पर पुलिस ने ताला डाल रखा है। जिस तहसीलदार पहुंचे। उन्होंने बयान दर्ज किए। जांच के लिए नायब तहसीलदार विनोद सिंह टीम सहित मंदिर पहुंचे। उन्होंने पुजारी व अन्य संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर पूछताछ की। मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी दी कि प्राचीन परंपरा के अनुसार मंदिर खुलने और बंद होने का समय पहले से निर्धारित है। प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक मंदिर के पट बंद रहते हैं। साथ ही मंदिर में समय-समय पर भजन-कीर्तन का आयोजन भी होता रहता है। इसके बाद नायब तहसीलदार ने प्रबंधन कमेटी के सदस्यों से भी विस्तृत...