लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- मझगईं की त्रिलोकपुर सहकारी समिति पर यूरिया खाद लेने के लिए लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। खाद लेने के लंबी लाइन लगाने के बाद भी किसानों को खाद ठीक प्रकार से नहीं मिल पा रही है। जिससे उनको परेशानियां उठानी पड़ रहीं हैं। त्रिलोकपुर सहकारी समिति पर यूरिया खाद को लेकर मची मारामारी के चलते आखिर किसानों को बुधवार को खाद वितरित की गई। जिसमें किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध हो सकी। लेकिन समिति पर सुबह से ही किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। भीषण गर्मी में भी भारी भीड़ इकट्ठा रही। लाइन में लगकर यूरिया खाद के लिए घंटों किसानों को इंतजार करना पड़ा और भीड़ को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में खतौनी देखकर किसानों को यूरिया खाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...