सिद्धार्थ, जुलाई 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तन टीम। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बेलवा दरिया बख्श गांव में बुधवार रात चोरों ने एक सर्राफा कारोबारी के घर में घुसकर नगदी समेत 21.50 लाख रुपये के आभूषण को उड़ा लिया है। घटना की जानकारी पीड़ित कारोबारी को गुरुवार की सुबह सोकर उठने के बाद हुई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों का सुराग लगाने की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को दिए तहरीर में बेलवा दरिया बख्श गांव निवासी रामानन्द सोनी पुत्र भानु सोनी ने बताया कि वह बलरामपुर जिले के कठेर गांव में आभूषण की दुकान चलाते हैं और अपने घर पर भी कारोबार करते हैं। बुधवार की रात वे डुमरियागंज से कुछ आभूषण लेकर घर लौटे थे। रात करीब डेढ़ बजे तक मोबाइल चलाने के बाद सो गए। गुरुवार तड़के करीब तीन बजे उनके छोटे भाई आनंद की नीं...