गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। शनिवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर स्थित त्रिरुपति ग्लेक्सी में विजय गुप्ता के लगभग 6 एकड़ एवं ग्राम देवकली में वंशधारी सिंह के लगभग 2 एकड़ भूमि पर की जा रही बिना ले-आउट स्वीकृत अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने प्रतिरोध किया लेकिन पुलिस बल और जीडीए अधिकारियों के समक्ष उनकी एक न चली। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह एवं पीठासीन अधिकारी प्रखम उत्तम के नेतृत्व में की गई। मौके पर सहायक अभियंता संजीव तिवारी, सुश्री ज्योति, अवर अभियंता दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र गौड़, प्रभात कुमार, मनीष त्रिपाठी, शोभित कन्नौजिया व राकेश कुमार समेत प्रवर्तन स्टाफ और नामित मजिस्ट्रेट की मौजूदगी रही। कार्यवाही क...