कटिहार, अगस्त 1 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि जिले के कुरसेला प्रखंड अंतर्गत कटरिया गांव स्थित त्रिमोहनी संगम स्थल को विकसित किए जाने की मांग पर प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू हो गई है। ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक महत्व से जुड़े इस स्थल के लिए स्थायी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर कटरिया निवासी मोहित कुमार झा द्वारा दिए गए आवेदन पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, पूर्णिया ने संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी, कटिहार को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव द्वारा गुरुवार को जारी पत्र में कहा गया है कि यह मांग सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक विकास से जुड़ी हुई है। पत्र में जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि इस मामले में आवेदन का अवलोकन करते हुए उचित निर्णय लिया जाए ताकि पर्यटन स्थल के विकास में बाधा बन रही बिजली...