अमरोहा, अक्टूबर 13 -- हसनपुर। रविवार को तहसील क्षेत्र के गांव मछरई स्थित त्रिमूर्ति शेषनाग धाम पर कार्तिक महोत्सव का धार्मिक उल्लास के साथ आगाज हुआ। महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण के महारास का विधि विधान से पूजन हुआ। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी हर मनोज दास ने विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया, जबकि पूजन आचार्य मदन भारद्वाज जी ने कराया। महारास के शुभारंभ पर उपस्थित श्रद्धालुओं में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। पूजन में त्रिमूर्ति शेषनाग धाम सेवा समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्तिक महोत्सव के दौरान धार्मिक कार्यक्रम जारी रहेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। यह महोत्सव क्षेत्र में भक्ति और अध्यात्म का केंद्र बना हुआ है। इस मौके पर सुनील कुमार चौहान, बबलू चौहान, बंटी कुमा...