बोकारो, अगस्त 8 -- त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल में गुरूवार को विशेष राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका शीर्षक प्रेम की डोरी पर आधारित रहा। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से नवमी तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी अपनी रचनात्मकता का प्रयोग करते हुए ऐसी राखियां तैयार कर रहे हैं, जिनमें स्वस्थ अस्वस्थ भोजन की झलक और उनके प्रभावों को दर्शाया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को केवल कला में निपुण बनाना नहीं है, बल्कि उन्हें यह समझाना भी है कि हम जो भोजन करते हैं, वह हमारे शरीर और जीवनशैली को कितना प्रभावित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...