बोकारो, सितम्बर 29 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय का प्रांगण रंग-बिरंगी सजावट, रोशनी और उल्लास से भर गया। इंटर हाउस प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांडिया नृत्य रहा। जिसमें विद्यार्थियों ने पारंपरिक संगीत की धुनों पर तालमेल बिठाकर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। रंग-बिरंगे परिधान, तालियों की गूंज और डांडिया की लय ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उप-प्रधानाचार्या रज़िया सुल्तान व सभी अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों के साथ डांडिया खेला। इस अवसर पर निदेशक सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी शानदार प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी। उप निदेशिका कुसुम ने भी विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम का ...