दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि त्रिमुहानी संगम धाम का विकास मेरी प्राथमिकताओं में है। इसके लिए हम जल्द वहां जाएंगे। ये बातें उन्होंने मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा की ओर से त्रिमुहानी संगम धाम आने का आग्रह करने पर कही। पटना में मुलाकात के दौरान न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. झा द्वारा नवनिर्मित मां श्यामा अतिथि गृह के लोकार्पण के लिए किए गए आग्रह पर भी उन्होंने सहर्ष सहमति जताई। साथ ही प्रो. झा ने मिथिला संस्कृत शोध संस्थान के सम्यक विकास के लिए मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को वरदान बताते हुए राज्यसभा सांसद की ओर से इस क्रम में किए गए प्रयासों की सराहना की। कला संस्कृति युवा विभाग के राज्य परामर्शदात्री सदस्य उज्ज्वल कुमार ने कहा कि शोध संस्था...