महाराजगंज, सितम्बर 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। तीन दिनों से बारिश नहीं होने से नदियों व नालों का जलस्तर भी कम होने लगा है। त्रिमुहानी में रोहिन नदी को छोड़कर सभी नदियां लाल निशान के नीचे बह रही हैं। महाव नाला अपने खतरे के तल पांच फिट पर बह रहा है। फिलहाल बारिश रुकने के बाद नदियों व नालों के आसपास गांवों के किसानों ने राहत की सांस ली है। सोमवार को को गंडक नदी से 88300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। एक सप्ताह से रोहिन नदी त्रिमुहानी अपने खतरे के तल से अधिक बह रही है। रोहिन त्रिमुहानी के खतरे का तल 82.44 मीटर है। लेकिन यह 83.300 मीटर पर बह रही है। राप्ती रिगौली के खतरे का तल 80.30मीटर है। सोमवार को यह 79.670 मीटर पर बह रही है। भौरा बारी के खतरे का तल 79 मीटर है। जो 79.48मीटर पर बह रही है। चंदन नदी के खतरे का तल 101.05मीटर है। सोमवार को यह 99....