दरभंगा, जुलाई 21 -- हायाघाट/सुरहाचट्टी, हिटी। हायाघाट के त्रिमुहानी घाट पर सोमवार की सुबह सोमवारी के अवसर पर स्नान करने गये युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी। वह अपने ग्रामीणों के साथ स्नान करने एवं वहीं स्थित मंदिर में जल चढ़ाने के लिए गया था। युवक की पहचान एपीएम थाने के बलहा गांव निवासी मोहन यादव के इकलौते पुत्र रिशु कुमार (17) के रूप में की गयी है। रिशु के डूबते ही उसके ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों ने नदी के गहरे पानी में उसकी खूब तलाश की, लेकिन वे असफल रहे। बाद में एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार एवं सीओ शशि कुमार भास्कर की उपस्थिति में एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर में रिशु की लाश बरामद कर ली। संयोगवश रिशु जहां डूबा था वहीं पर लाश मिली। मृतक के पिता दक्षिण अफ्रीका में नौकरी करते हैं। रिशु इंटर का छात्र था। ज्ञात हो कि सिरनिया गांव से दक्षि...