महाराजगंज, जून 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रोटरी क्लब महराजगंज की ओर से त्रिमुहानी घाट पर एक दर्जन से अधिक सीमेंट सीट की कुर्सियां लगवाई गई हैं। नगर के सक्सेना चौराहे पर तेज धूप और तपिश भरी गर्मी को देखते हुए आरओ प्लांट नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था के अलावा त्रिमुहानी घाट पर तमाम रोटेरियन के सहयोग से एक दर्जन सीमेंट सीट की कुर्सियां लोगों की सुविधा के लिए लगवाई गई है। सचिव देवेश पांडेय ने बताया कि रोटेरियन ठाकुर भारत श्रीवास्तव, रोटेरियन डॉ. हेमंत श्रीवास्तव, डॉ. अमरनाथ गुप्ता, डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. डीके साहनी, डॉ. कृष्णा साहनी, विनोद कुमार गुप्ता, प्रणव गोपाल श्रीवास्तव आदि के सहयोग त्रिमुहानी घाट पर दाह संस्कार के लिए जा रहे लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...