नई दिल्ली, जून 4 -- पश्चिमी त्रिपुरा के हापानिया क्षेत्र से कुल 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार 13 बांग्लादेशियों में से दो महिलाएं हैं और शेष पुरुष हैं। अमताली उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) साकार चंद्र दास ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार रात हापानिया में त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निकट किराये के एक मकान में छापेमारी की और 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शुरू में उन्होंने दावा किया कि वे बांग्लादेश के चटगांव हिल ट्रैक्ट (सीएचटी) से सटे त्रिपुरा के गंडाचेर्रा उपखंड के निवासी हैं और इलाज के लिए हापानिया आए हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि, वे त्रिपुरा के निवासी होने के अपने दावे को प्रमाणित करने वाले कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर स...