गया, अप्रैल 28 -- त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय सोमवार की सुबह पत्नी और अन्य परिजनों के साथ विष्णुपद पहुंचे। यहां माता-पिता सहित अन्य पूर्वजों के लिए गयाश्राद्ध किया। विष्णुपद परिसर में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बैठकर मंत्री ने पूरे विधान के साथ पिंडदान कर पितरों के मोक्ष की कामना की। पिंडदान के साथ विष्णुचरण के दर्शन-पूजन किए। मंत्री के गयापाल स्व. बाबू लाल बारिक के पोते छोटू बारिक व कमल बारिक ने सुफल व आशीर्वाद दिया। गयापाल छोटू बारिक ने बताया कि त्रिपुरा के वित्त मंत्री ने पिंडदान किया। मंत्री ने फल्गु, विष्णुपद और अक्षयवट का विधान किया। पिंडदान के बाद मंत्री को अंग वस्त्र व श्री विष्णुचरण कमल चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...