बलरामपुर, नवम्बर 22 -- बलरामपुर संवाददाता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व माध्यमिक शिक्षा विभाग से आयोजित स्कूल गेम्स के तहत बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज के 11वीं के छात्र गगन मिश्रा राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सफल हुए हैं। राज्य स्तरीय खेल में सफल होने के बाद उनका चयन त्रिपुरा राज्य के अगरतला में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज के ग्यारहवीं के छात्र गगन मिश्रा के राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खेल में चयन होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद, जिला क्रीड़ा सचिव मो सुहेल आदि ने उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...