जौनपुर, जनवरी 9 -- जौनपुर, संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में एसआईटी की जांच में एक नया तत्थ्य सामने आया है। पता चला कि जौनपुर में जिस बैच नंबर की कफ सिरप शैली ट्रेडर्स से आई थी वह त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में पकड़ी गई। यह खुलासा एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से की गई बरामदगी के मिले आंकड़ों के आधार पर एसआईटी ने किया है। वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद जायसवाल की फर्म शैली ट्रेडर्स का संचालन झारखंड के रांची में हो रहा था। वहां से जौनपुर की कुल दो दर्जन फर्मों की कोडीनयुक्त कफ सिरप की आपूर्ति दिखाई गई। यहां से बिहार और यूपी के अन्य जनपदों में बेची गई। इसी बीच भारी मात्रा में कोडीनयुक्त तस्करी का मामला सामने आया। मामले में जौनपुर में भी मुकदमा दर्ज किया गया। इसकी विस्तृत जांच के लिए एसआईटी गठित की गई ...