उन्नाव, नवम्बर 16 -- उन्नाव। शहर के शिवनगर मोहल्ले में रविवार को त्रिपुरारी भगवान के 46 वें जन्मोत्सव के उत्सव में त्रिपुरारी की भक्ति में देर रात भक्त तक मगन रहे। हवन पूजन में आहूतियां डालकर भक्तों ने विश्व कल्याण के साथ अहंकार, लोभ और मोह से मुक्ति की कामना की। वहीं भक्ति गीत भजनों पर देर रात तक झूमकर भक्ति भाव को प्रकट किया। रविवार को पहले सुबह लोहचा में त्रिपुरारी और बिहारी धाम में पूजन और आरती उतारी गई। जहां पर आयोजक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कृष्ण शंकर तिवारी गुरू जी ने त्रिपुरारी की लीलाओं को अपने मुख से बताकर भक्ति गीत गाए है। वहां से त्रिपुरारी भगवान को आमंत्रित करके शहर के शिवनगर स्थित अपने आवास पर आए। आवास पर मौजूद आचार्यगणों में पंडित आदित्य दीक्षित, कृष्ण कुमार तिवारी, विमलेश तिवारी, उमाकांत जी मिश्रा, अमितेश तिवारी, अजीत त्रि...