लातेहार, नवम्बर 3 -- बेतला, प्रतिनिधि । त्रिपुरारी पूर्णिमा और देव-दीपावली का उत्सव क्षेत्र में बुधवार को (कल) काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। जानकारी सरईडीह शिवमंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने दी। उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने की बात बताते अध्यक्ष गुप्ता ने सभी श्रद्धालुओं से उक्त समारोह अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। मालूम हो कि सनातनी परंपरा में कार्तिक पूर्णिमा का खास महत्व है।ऐसी मान्यता है कि महादेव शिव ने कार्तिक पूर्णिमा को धरती के दुर्दांत राक्षस त्रिपुरासुर का वध कर उसके अत्याचारों से सभी को मुक्ति दिलाई थी तथा इसी के उपलक्ष्य में देवताओं ने काशी-वाराणसी में गंगा तट पर दीप जलाकर खुशियां मनाई थी। तभी से हरेक वर्ष की कार्तिक पूर्णिमा, त्रिपुरारी पूर्णिमा और देव-दीपावली के नाम से विख्यात है।इस दिन ब...